किसान संगठनों का ऐलान, 18 फरवरी को 4 घंटे के लिए होगा रेल रोको अभियान

By अंकित सिंह | Feb 11, 2021

नयी दिल्ली। कृषि कानून पर संसद में चर्चा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से अपील की थी कि वे आंदोलन खत्म कर बातचीत के जरिए समस्याओं को सुलझाएं। हालांकि इस अपील का असर किसानों पर होता नहीं दिख रहा। किसान संगठन फिलहाल अपने आंदोलन का दायरा बढ़ाने की योजना में लगे हुए है। अब किसान संगठनों ने ऐलान कर दिया है कि 18 फरवरी को 4 घंटे के लिए ट्रेन रोको अभियान चलाया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से डॉ दर्शन पाल ने इस संबंध में ब्योरा जारी किया। किसानों ने 14 फरवरी को पुलवामा शहीदों की याद में मोमबत्ती मार्च निकालने का भी फैसला लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने एक बयान में यह भी घोषणा की कि अपनी एक सप्ताह लंबी विरोध रणनीति के तहत राजस्थान में 12 फरवरी से टोल संग्रह नहीं करने दिया जायेगा। तीन कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर इस महीने के शुरू में उन्होंने तीन घंटे के लिए सड़कों को अवरुद्ध किया था। गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि आंदोलनकारी किसान केंद्र में कोई सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं। 

प्रमुख खबरें

Elon Musk ने न्यूयॉर्क में ईरान के यूएन राजदूत से मुलाकात की: रिपोर्ट

Tim Southee ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, यहां खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट

Birsa Munda Jayanti 2024 | युवा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन को प्रेरित किया | Jharkhand Foundation Day

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित हुआ, कैसे चेक करें परिणाम