आगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18 ब्राण्ड के लेबल मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2025

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया है। पुलिस को ताजगंज के शमसाबाद रोड के कहरई मोड़ स्थित इस अस्थायी फैक्टरी से भारी मात्रा में अमूल ब्रांड के नकली घी की मेरठ के लिए आपूर्ति होने की सूचना मिली थी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)- सिटी सूरज राय ने संवाददाताओं को बताया किफैक्टरी में अमूल सहित कई नामचीन ब्रांड का नकली घी तैयार किया जा रहा था। फैक्टरी से 18 ब्रांड के लेबल मिले हैं जिनमें घी भरकर उसकी आपूर्ति की जाती थी। फैक्टरी से घी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा यूरिया और कई अन्य रसायन सहित अन्य सामान भी मिला है।

प्रमुख खबरें

महंगाई की वजह से तीसरी तिमाही में FMCG कंपनियों की बिक्री, परिचालन लाभ पर असर पड़ेगा

Punjab & Sind Bank जीएसटी रिटर्न के आधार पर एमएसएमई के लिए तत्काल ऋण योजना शुरू करेगा

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

Oyo ने किया नियमों में बदलाव, अब अविवाहित जोड़े नहीं ले सकेंगे होटल में कमरा