राहुल को वक्फ अधिनियम को असंवैधानिक कहने का कोई अधिकार नहीं: जगदंबिका पाल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2025

राहुल को वक्फ अधिनियम को असंवैधानिक कहने का कोई अधिकार नहीं: जगदंबिका पाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जगदंबिका पाल ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें वक्फ संशोधन अधिनियम को असंवैधानिक कहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने इस पर लोकसभा में हुई चर्चा में भाग नहीं लिया।

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संसद की संयुक्त संसदीय समिति के प्रमुख रहे पाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संयुक्त संसदीय समिति ने विधेयक में 14 संशोधन किए और छह महीने तक विस्तृत विचार-विमर्श किया। सरकार ने सभी 14 संशोधनों को स्वीकार कर लिया, जो लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है।’’

न्होंने कहा,‘‘लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का कहना है कि विधेयक असंवैधानिक है। लोकसभा में 12 घंटे लंबी चर्चा हुई। उन्होंने चर्चा में भाग क्यों नहीं लिया? उन्हें इसे असंवैधानिक कहने का कोई अधिकार नहीं है।

प्रमुख खबरें

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह! सामने आया शेड्यूल

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह! सामने आया शेड्यूल

भयंकर खौफ में पाकिस्तान, Air Strike से बचने के लिए खोज लाया उपाय!

भयंकर खौफ में पाकिस्तान, Air Strike से बचने के लिए खोज लाया उपाय!

सुप्रीम कोर्ट ने महिला को गुजारा भत्ता देने का दिया आदेश, कहा -काजी अदालतों और शरिया को कानून में कोई मान्यता नहीं

हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प