राहुल गांधी मुंबई में रविवार को मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक पदयात्रा निकालेंगे

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2024

राहुल गांधी मुंबई में रविवार को मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक पदयात्रा निकालेंगे

मुंबई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मुंबई में रविवार को मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ निकालेंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का समापन शनिवार शाम को यहां डॉ. बी आर आंबेडकर के स्मारक चैत्य भूमि पर होगा। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार के कार्यालय ने कहा कि सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होंगी। इसके बाद गांधी अगस्त क्रांति मैदान के पास तेजपाल हॉल में प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे। 


महात्मा गांधी जब भी मुंबई में होते थे, तो मणि भवन उनका निवास स्थान होता था, जबकि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को तेजपाल हॉल में हुई थी। राहुल गांधी की यात्रा से जुड़ी समापन रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में रविवार को आयोजित होगी, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के विभिन्न दलों के नेता शामिल होंगे।

प्रमुख खबरें

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स की अग्निपरीक्षा, प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी LSG

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स की अग्निपरीक्षा, प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी LSG

बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करके उन्हें झारखंड से वापस भेजने को विशेष बल गठित करे सरकार: चंपई

विदेश मंत्री जयशंकर सोमवार को तीन देशों की यात्रा पर जायेंगे

उप्र : सहारनपुर में 50 लाख रुपये की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार