राहुल गांधी पांच नवंबर को जाति आधारित सर्वेक्षण पर तेलंगाना कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू किए गए जाति आधारित सर्वेक्षण पर पांच नवंबर को पार्टी की राज्य इकाई की बैठक में शामिल होंगे। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने कहा कि राज्य इकाई जाति आधारित सर्वेक्षण पर हितधारकों से सुझाव लेने के लिए बैठक आयोजित करेगी।

गौड़ ने बताया कि टीपीसीसी ने इस बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आमंत्रित किया है। तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी द्वारा किए गए वादे के अनुसार एक व्यापक सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण कराने की तैयारी कर रही है। सर्वेक्षण छह नवंबर को शुरू किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी