By अंकित सिंह | Aug 18, 2023
हाल में ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर भी सियासी बवाल मचा था। आज इस मुलाकात का एक वीडियो राहुल गांधी की ओर से साक्षा किया गया है। वीडियो में राहुल गांधी रामेश्वर से बात करते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस द्वारा जारी एक पूर्ण वीडियो में राहुल गांधी ने उनसे कहा, "आप मुझे सर क्यों कह रहे हैं। मेरा नाम राहुल है। मुझे राहुल कहिए। मैं कोई सर नहीं हूं।" टमाटर की अत्यधिक कीमत पर एक समाचार चैनल के कैमरे के सामने रामेश्वर के रोने के बाद, कई राजनीतिक नेताओं ने उनके संघर्ष को स्वीकार किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया था।
सोमवार को राहुल गांधी ने रामेश्वर से मुलाकात की और दोपहर का भोजन किया। इसके बाद बीजेपी ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए सब्जी विक्रेता का शोषण करने को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला था। वीडियो में रामेश्वर ने राहुल गांधी को बताया कि वह यूपी से हैं और बेहतर जिंदगी की उम्मीद में दिल्ली आए थे, लेकिन हालात बदतर हो गए। "पिछले 10 सालों में आपने क्या काम किया है?" राहुल गांधी ने रामेश्वर से पूछा। रामेश्वर ने इसके जवाब में कहा, "ऐसा कोई शारीरिक श्रम नहीं है जो मैंने न किया हो। अब मुझमें इतनी ऊर्जा नहीं बची है...लेकिन मुझे अपनी मेहनत का कोई परिणाम नहीं दिखता क्योंकि सरकार किसी की नहीं सुनती। गरीब बर्बाद हो रहे हैं और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं।"
अपने वीडियो के साथ राहुल गांधी ने एक संदेश भी लिखा। उन्होंने कहा कि रामेश्वर जी उस भारत की आवाज़ हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं। उस भारत की आवाज़ सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है। "खाना खाओगे?" राहुल गांधी ने रामेश्वर से कहा और फिर उन्हें और उनके परिवार को खाना परोसा। राहुल गांधी ने अपनी 'न्याय योजना' समझाते हुए कहा, "जैसे ही आप सच बोलना शुरू करेंगे, आप पर हमला हो जाएगा। आपको दूसरों के बारे में नहीं सोचना चाहिए।"