कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक की पीट पीटकर जान लिये जाने को भयावह करार देते हुए कहा कि यह घटना राज्य के हालात में आयी नयी गिरावट को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पीडीपी–भाजपा गठबंधन के पूर्णत: विफल होने के कारण प्रदेश दशकों पहले की स्थिति में लौट गया है।
राहुल ने ट्वीट किया, 'डिप्टी एसपी मोहम्मद अयूब पंडित को बर्बरतापूर्वक पीटकर मार दिया जाना एक नयी गिरावट का सूचक है। इस भयावह घटना से उपजी पीड़ा को शब्दों में नहीं बताया जा सकता।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'जम्मू कश्मीर को दशकों पहले बुराई के दोजख में धकेल दिए जाने को लेकर पीड़ा होती है और पीडीपी–भाजपा सरकार उसे उबार पाने में पूरी तरह विफल हो गयी है।' डीएसपी पंडित आज तड़के श्रीनगर के एक व्यस्त इलाके में मस्जिद के पास फोटो खींच रहे थे। उसी समय भीड़ ने जब उन पर हमला बोला तो उन्होंने लोगों के समूह पर गोलियां चलायीं। इसके बाद क्रुद्ध भीड़ ने उन्हें निर्वस्त्र कर और पत्थर मार मार कर उनकी जान ले ली।