राहुल ने डीएसपी की पीट पीटकर जान लेने को भयावह बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक की पीट पीटकर जान लिये जाने को भयावह करार देते हुए कहा कि यह घटना राज्य के हालात में आयी नयी गिरावट को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पीडीपी–भाजपा गठबंधन के पूर्णत: विफल होने के कारण प्रदेश दशकों पहले की स्थिति में लौट गया है।

 

राहुल ने ट्वीट किया, 'डिप्टी एसपी मोहम्मद अयूब पंडित को बर्बरतापूर्वक पीटकर मार दिया जाना एक नयी गिरावट का सूचक है। इस भयावह घटना से उपजी पीड़ा को शब्दों में नहीं बताया जा सकता।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'जम्मू कश्मीर को दशकों पहले बुराई के दोजख में धकेल दिए जाने को लेकर पीड़ा होती है और पीडीपी–भाजपा सरकार उसे उबार पाने में पूरी तरह विफल हो गयी है।' डीएसपी पंडित आज तड़के श्रीनगर के एक व्यस्त इलाके में मस्जिद के पास फोटो खींच रहे थे। उसी समय भीड़ ने जब उन पर हमला बोला तो उन्होंने लोगों के समूह पर गोलियां चलायीं। इसके बाद क्रुद्ध भीड़ ने उन्हें निर्वस्त्र कर और पत्थर मार मार कर उनकी जान ले ली।

प्रमुख खबरें

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग