राहुल ने गडकरी को बताया साहसी, कहा- राफेल और बेरोजगारी पर भी करें चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2019

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाल के कुछ बयानों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी तारीफ करते हुए सोमवार को कहा कि भाजपा में गडकरी इकलौते ऐसे नेता हैं जिनमें कुछ साहस है और ऐसे में उन्हें राफेल, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दों पर भी बोलना चाहिए। गांधी ने गडकरी के बयान से जुड़ी खबर शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘गडकरी जी, आपकी सराहना करता हूं। आप भाजपा में इकलौते हैं जिनमें कुछ साहस है।’ उन्होंने कहा कि कृपया आप (गडकरी) राफेल घोटाले और अनिल अंबानी, किसानों की पीड़ा और संस्थाओं को नष्ट किए जाने पर भी टिप्पणी करिए।

इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल और सोनिया पर लगाए आरोप

बाद में उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ओह, गडकरी जी। माफी चाहता हूं। मैं सबसे महत्वपूर्ण विषय-नौकरी को भूल गया था।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक गडकरी ने कहा है कि जो अपना परिवार नहीं संभाल सकता, वह देश क्या संभालेगा। गौरतलब है कि गडकरी ने हाल के दिनों में ऐसे कुछ बयान दिए हैं जिसे विपक्षी दलों और मीडिया के एक वर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि गडकरी ने एक निजी चैनल से बातचीत में इससे साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, लंबे समय बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी एक देश एक चुनाव के लिए JPC गठित, सुरजेवाला और संजय सिंह समेत ये 12 नाम शामिल

INDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज को 60 रन से हराकर टी20 जीती, रिचा और स्मृति ने ठोका अर्धशतक

UI The Movie X Review: उपेंद्र का शानदार निर्देशन लेकिन भ्रामक पटकथा... नेटिज़न्स यूआई द मूवी पर बंटे गये