केवल साढ़े तीन रुपये देकर किसानों का मजाक बना रहे हैं PM मोदी: राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2019

कोरापुट (ओडिशा)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गरीब किसानों का मजाक बनाने का आरोप लगाया। गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब किसानों को प्रतिदिन केवल साढ़े तीन रुपये दे रहे हैं जबकि उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सालाना केवल छह हजार रुपये देना गरीब किसानों का मजाक बनाने का प्रयास है। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के आगामी चुनावों से पहले, गांधी ने आदिवासी बहुल कोरापुट जिले के इस शहर में कांग्रेस रैली को संबोधित किया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। हिन्दुस्तान ऐरोनाटिक्स लिमिटेड की इंजन इकाई यहीं स्थित है।

 

गांधी ने दावा किया कि मोदी सरकार ने कृषि ऋण माफ करने और धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने से तो इंकार कर दिया लेकिन उसने 15-20 चुनिंदा उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का ऋण माफ कर दिया। राफेल सौदे पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि एक अंग्रेजी अखबार की खबरों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने लड़ाकू विमान के सौदे के लिए नया अनुबंध खुद तैयार किया और समानांतर बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है।’’ गांधी ने आरोप लगाया कि फ्रांस से कहा गया कि कार्य अनुबंध एचएएल को नहीं बल्कि अनिल अंबानी को दिया जाए।

 

इसे भी पढ़ें: जेटली ने नरेन्द्र मोदी के भाषणों पर आधारित पुस्तक का किया लोकार्पण

 

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने 526 करोड़ रुपये में 126 राफेल विमान खरीदने का फैसला किया लेकिन भाजपा नीत सरकार ने ‘‘अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने के लिए’’ कम संख्या में विमानों को ज्यादा दाम में 1600 करोड़ रुपये में खरीदा। गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री एक तरफ देशभक्ति के बारे में बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन वायुसेना से 30 हजार करोड़ रुपये लेकर अनिल अंबानी को दे देते हैं।’’ राज्य की नवीन पटनायक सरकार पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि इसे चार-पांच नौकरशाह चला रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर ओडिशा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो वह राज्य की गरीब लड़कियों की शादी में वित्तीय सहायता और विधवा पेंशन के रूप में दो हजार रुपये प्रति माह देगी।

 

प्रमुख खबरें

ईरान में जेल में बंद नोबेल विजेता Narges Mohammadi की सेहत को लेकर चिंताएं बढ़ीं

यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? विनोद तावड़े के बहाने PM Modi पर राहुल ने कसा तंज

Career Tips: पंजाब यूनिवर्सिटी से संगीत की डिग्री लेकर दुनिया में कमाएं अपना नाम, मिलेंगी अपार संभावनाएं

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो मैच भारत के लिए अहम होंगे: Shastri