Chhattisgarh में BJP पर बरसे Rahul Gandhi, बोले- मोदी की गारंटी मतलब अडानी की गारंटी

By अंकित सिंह | Nov 15, 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की गारंटी मतलब अडानी की गारंटी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी कहती है- अडानी जी, आपको जो भी चाहिए, आपका मित्र नरेंद्र मोदी आपके हवाले कर देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जितना पैसा जनता से लिया है, हमें उतना ही पैसा किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों की जेब में डालना है। अगर भाजपा अडानी को 1 रूपया देती है, तो यहां की जनता के खाते में 1 रूपया जाना चाहिए। क्योंकि हमें पता है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था इन्हीं किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों से चलती है।

 

इसे भी पढ़ें: 2024 से पहले अमेठी में राहुल और स्मृति ने बांटे दिवाली गिफ्ट, क्या चुनावी रण में मिलेगी जीत?


कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने शुरू में ही निर्णय ले लिया था कि किसानों को धान के लिए 2500 रुपए/क्विंटल मिलेंगे। अगली बार जब हम मिलेगें तो आपको धान के लिए 3200 रूपए/क्विंटल मिलेंगे, क्योंकि ये निर्णय भी ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने अरबपतियों का 14 लाख करोड़ रूपया माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। वहीं 5 साल पहले हमने आपसे कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ होगा और लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया। हम एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं, और कर्ज माफ करके दिखाएंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: 'अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो...', राहुल गांधी के ‘मेड इन चाइना’ वाले बयान पर PM मोदी का करारा प्रहार


इसके साथ ही राहुल ने कहा कि जिस दिन मैंने जाति जनगणना की बात शुरू की, उसी दिन से PM मोदी ने एक नए तरीके का भाषण देना शुरू कर दिया। वे पहले कहते थे- मैं OBC हूं। अब कहते हैं- देश में कोई जाति ही नहीं है, देश में सिर्फ गरीब हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि PM मोदी OBC वर्ग को देश में भागीदारी नहीं देना चाहते। उन्होंने एक बार फिर जातिगत जनगणना की वकालत की और कहा कि जिस दिन देश के ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदायों को अपनी सच्ची आबादी पता लग जाएगा, उस दिन यह मुल्क हमेशा के लिए बदल जाएगा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) शब्द को लेकर (प्रधानमंत्री) चुने गए हैं लेकिन जब ओबीसी को हक देने का समय आता है तब वह इससे इनकार करते हैं। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत