अमेठी में हार के डर से वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल गांधी: योगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2019

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में हार के डर की वजह से वायनाड (केरल) से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वहां पर कांग्रेस ने उस मुस्लिम लीग के संग गठजोड़ किया है, जो आजादी के बाद देश विभाजन का कारण बनी। 

 

योगी आदित्यनाथ बुलन्दशहर के भाजपा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह के समर्थन में अहमदगढ़ क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुए योगी ने कहा कि घोषणा पत्र में देशद्रोह के कानून को समाप्त किए जाने से देश में आतंकवाद, अलगाववाद व नक्सलवाद को बढ़ावा मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी बोलीं, मोदी दोबारा चुने गए तो यह भारत का अंतिम चुनाव होगा

कांग्रेस के घोषणा पत्र में सेना के जवानों को विशेषाधिकार खत्म करने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र से देश की सेना का मनोबल घटेगा। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल मोदी को रोकने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें बेनकाब करते हुए नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमन्त्री बनायेगी। 

 

प्रमुख खबरें

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला