सिर्फ दिखावे के लिए मंदिरों में जा रहे राहुल गांधी: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2018

नयी दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के पहले उत्तर प्रदेश दौरे की शुरूआत एक मंदिर में पूजा-अर्चना से करने को लेकर उन पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा, ‘‘यह तो बस दिखावे के लिए है।’’ भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि यदि राहुल मंदिर जाने को लेकर वाकई गंभीर हैं तो उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर तरक्की मिलने के साथ ही वहां जाना चाहिए था। 

सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘हमारी परंपरा रही है कि कोई नई जिम्मेदारी मिलने पर हम मंदिरों में जाकर आशीर्वाद लेते हैं। जब वह कांग्रेस अध्यक्ष बने तो किसी मंदिर में नहीं गए जबकि गुजरात चुनावों के दौरान वह मंदिरों में जा रहे थे। यह दिखाता है कि उनका मंदिर जाना सिर्फ दिखावे के लिए है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक-एक कर सारे चुनाव हारने और गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से भी सफाया हो जाने के कारण राहुल ‘‘दयनीय’’ मनोदशा से गुजर रहे हैं।

 

राहुल अमेठी से लोकसभा सदस्य हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अमेठी की ज्यादातर सीटें भाजपा ने जीती थी। स्थानीय निकाय चुनावों में भी अमेठी में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा।  लखनऊ से अमेठी जाते वक्त एक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर राहुल ने अपना दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा शुरू किया।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी