डैमेज कंट्रोल में जुटे राहुल गांधी, कश्मीर को बताया भारत का आंतरिक मुद्दा, पाक पर निशाना

By अंकित सिंह | Aug 28, 2019

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज जम्मू और कश्मीर को लेकर बड़ी बातें कही हैं। इस दौरान राहुल ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं। लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश के लिए इसमें दखल देने की कोई गुंजाइश नहीं है। 

राहुल ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है और यह हिंसा पाकिस्तान द्वारा उकसाया और समर्थित है जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है। राहुल का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार द्वारा किए गए फैसले पर राजनीति करने का आरोप लग रहा है। खुद कांग्रेस के कई नेता अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मोदी सरकार का समर्थन करते दिखे। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा