डैमेज कंट्रोल में जुटे राहुल गांधी, कश्मीर को बताया भारत का आंतरिक मुद्दा, पाक पर निशाना

By अंकित सिंह | Aug 28, 2019

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज जम्मू और कश्मीर को लेकर बड़ी बातें कही हैं। इस दौरान राहुल ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं। लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश के लिए इसमें दखल देने की कोई गुंजाइश नहीं है। 

राहुल ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है और यह हिंसा पाकिस्तान द्वारा उकसाया और समर्थित है जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है। राहुल का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार द्वारा किए गए फैसले पर राजनीति करने का आरोप लग रहा है। खुद कांग्रेस के कई नेता अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मोदी सरकार का समर्थन करते दिखे। 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ