Rahul Gandhi की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बिहार में आज रैली के साथ आगे बढ़ेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2024

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बृहस्पतिवार को बिहार के औरंगाबाद जिले में एक जनसभा के साथ अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को आगे बढ़ाएंगे। बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि औरंगाबाद में राहुल गांधी दोपहर बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा के मुताबिक, एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भी रैली को संबोधित करने की संभावना है। 


मिश्रा ने बताया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के विमान से गया पहुंचने और औरंगाबाद के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होने की संभावना है। इसके बाद गांधी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। राहुल गांधी पिछली बार अपनी इस यात्रा के तहत एक पखवाड़े पहले बिहार आए थे और सीमांचल क्षेत्र के चार जिलों को कवर किया था। मिश्रा के मुताबिक, रैली के बाद गांधी के टेकारी विधानसभा क्षेत्र में किसानों से बातचीत करने की संभावना है। टेकारी विधानसभा क्षेत्र गया जिले में पड़ता है लेकिन औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। मिश्रा ने कहा, गांधी सासाराम में रात्रि विश्राम करेंगे। 


शुक्रवार को वह कैमूर जिले की यात्रा करेंगे, जहां से हम उन्हें निकटवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के लिए विदा करेंगे। राजद नेता तेजस्वी यादव पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के कारण पूर्णिया में गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके थे। मिश्रा से इस बार तेजस्वी के औरंगाबाद आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, हमने बिहार में अपने सभी सहयोगियों को रैली में आमंत्रित किया है। हालांकि, तेजस्वी यादव की पटना में कुछ व्यस्तताएं हैं, जहां उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करना है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम