By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2017
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे सवाल किया कि आखिर ‘आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की कीमत गुजरात की जनता क्यों चुकाए?’ आज दूसरे दिन प्रधानमंत्री से दूसरा सवाल करते हुए राहुल ने ट्वीट किया है, ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात_मांगे_जवाब।’’
उन्होंने लिखा है, ‘‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर कर्ज -9,183 करोड़ रूपये। 2017 में गुजरात पर कर्ज -2,41,000 करोड़ रूपये। यानी हर गुजराती पर ₹37,000 का कर्ज।’’ उनके ट्वीट की अंतिम लाइन है, ‘‘आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की कीमत गुजरात की जनता क्यों चुकाए?’’
गौरतलब है कि राहुल ने कल ट्वीट किया था, ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा किए गए वादों को लेकर कल ‘‘एक सवाल एक दिन’’ श्रृंखला शुरू की है।