By अंकित सिंह | Jun 07, 2022
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 T20 मैचों की श्रृंखला की शुरुआत हो रही है। इसी को लेकर आज भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने टीम को लेकर खुलकर बात की। राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर भी अपनी राय रखी है। दरअसल, हाल में ही कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली को टी-20 में अपनी बल्लेबाजी रुख के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लेकिन राहुल द्रविड़ ने साफ तौर पर कहा है कि वह उम्मीद करते हैं कि यह तिकड़ी विश्व कप से पहले टीम को अच्छी और सकारात्मक शुरुआत दिलाएगी। इसका मतलब साफ है कि राहुल द्रविड़ टॉप तीन में किसी तरीके के बदलाव के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि हमें अपने तीन शीर्ष खिलाड़ियों के स्तर का पता है। यह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।
अक्सर केएल राहुल और विराट कोहली को पावरप्ले में अपने स्ट्राइक रेट के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। इसी बात का जिक्र राहुल द्रविड़ ने किया। हालांकि उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन इतना जरूर कहा के स्ट्राइक रेट बेहतर करने की जरूरत है। कोच का मानना है कि भूमिका को लेकर स्पष्टता सर्वोच्च है और यह इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए मिलने वाली भूमिका से अलग हो सकती है। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से आप टी20 में चाहते हैं कि लोग सकारात्मक होकर खेलें और ये खिलाड़ी ऐसा करते हैं। जैसा कि मैंने कहा कि उनकी भूमिका थोड़ी अलग हो सकती है। द्रविड़ ने कहा कि हम उन्हें काफी स्पष्टता देंगे कि उनकी भूमिका क्या है। मुझे भरोसा है कि शीर्ष तीन में कोई भी खिलाड़ी मैच की स्थिति के अनुसार अपनी भूमिका निभा पाएगा। द्रविड़ ने स्पष्ट किया कि रोहित की तरह सभी प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ी से प्रत्येक श्रृंखला में खेलने की उम्मीद करना अवास्तविक है।
उमरान को पदार्पण के लिये करना पड़ सकता है इंतजार
राहुल द्रविड़ ने हमेशा निरंतरता पर भरोसा किया है और उन्होंने साफ संकेत दिये कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपनी बारी आने के लिये इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने उमरान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमें देखना होगा कि उसे खेलने का कितना समय दे सकते हैं। हमारे पास बड़ी टीम है और हर कोई अंतिम एकादश में नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मुझे निरंतरता पसंद है और मैं लोगों को समय देने में विश्वास करता हूं। अर्शदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भी उम्दा खिलाड़ी है। द्रविड़ ने कहा कि हमारे पास हर्षल, भुवी और आवेश के रूप में थोड़े अनुभवी खिलाड़ी भी है जो पिछली श्रृंखला खेले थे। युवा खिलाड़ियों का भी होना अच्छी बात है जिससे पूल बड़ा होता है। देखते हैं कि वे क्या कर सकते हैं। उन्होंने उमरान की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी तेज गेंदबाजी करता है। आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों को इतनी तेज गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगा। वह जितना अधिक खेलेगा , उतना निखरेगा। मैं चाहूंगा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करे।