भ्रष्टाचार पर PM से चर्चा करने का राहुल को नैतिक अधिकार नहीं: रविशंकर प्रसाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2019

पटना। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भ्रष्टाचार पर बहस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देने का ‘‘नैतिक अधिकार’’नहीं है क्योंकि वह खुद ही भ्रष्टाचार के मामले का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं। प्रसाद ने कहा, ‘‘वह (राहुल) खुद ही जमानत पर हैं, उनकी मां (सोनिया गांधी) और उनके बहनोई (रॉबर्ट वाड्रा) भी जमानत पर हैं (भ्रष्टाचार के मामलों में)। वह भ्रष्टाचार के जिन मामलों का सामना कर रहे हैं, पहले उनका जिक्र करना चाहिए (नेशनल हेराल्ड मामले में)।’’

प्रसाद ने कहा, ‘‘आपको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ईमानदारी पर चर्चा करने का नैतिक अधिकार नहीं है। हमारी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ईमानदारी से काम किया है।’’ उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक निकट सहयोगी पर आयकर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये जब्त किए जाने का भी जिक्र किया। गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर मोदी को भ्रष्टाचार के मामले में बहस करने की चुनौती दी थी।

 

प्रमुख खबरें

ठाणे में अवैध रूप से रहने के आरोप में आठ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

उनका काम नफरत फैलाना, राजनीतिक मकसद से आए हैं... राहुल गांधी के परभणी दौरे पर बोले फडणवीस

Jammu-Kashmir: NC सांसद ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, PDP का मिला साथ, जानें पूरा मामला

Astrology Tips: तुलसी के पास झाड़ू रखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र