Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना 'India' गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2024

रायबरेली । कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने मंगलवार को दावा किया कि राहुल गांधी का रायबरेली से चुनाव लड़ना ‘इंडिया’ गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला है तथा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बड़े झटके का सामना करने जा रही है। पायलट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को साक्षात्कार में यह भी कहा कि राहुल गांधी यहां रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे जो अब तक का सबसे बड़ा अंतर होगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली में भाजपा से दिनेश प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। 


पायलट ने कहा कि अमेठी और रायबरेली की दो अलग तरह की लोकसभा सीटें हैं जहां मतदाता पूरी तरह से कांग्रेस समर्थक हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाजपा किसे मैदान में उतारती है। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी का रायबरेली से चुनाव लड़ना न केवल पार्टी की मदद कर रहा है, बल्कि इससे इंडिया गठबंधन को भी मदद मिल रही है। उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है और भाजपा यहां बैकफुट पर रहेगी क्योंकि पिछली बार उन्हें बड़ा बहुमत मिला था।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी के यहां से चुनाव लड़ने से वो बदलाव होगा जो लोग देखना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर महादेव के उग्र स्वरूप की होती है पूजा, जानिए मुहूर्त

प्रयागराज में मारपीट में घायल अधिवक्ता की इलाज के दौरान मृत्यु

मंगलुरु में युवती से छेड़छाड़ की कोशिश में एक नाबालिग हिरासत में

पहले टेस्ट में भारत का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला