राहुल को जल्द बनाया जा सकता है कांग्रेस अध्यक्ष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2016

विधानसभा चुनावों के ताजा चरण में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बावजूद राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को इसे लेकर इशारा किया। एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि क्या चुनाव नतीजों की पृष्ठभूमि में राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की योजनाओं को अभी टाल दिया जाएगा, सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आपका सुझाव शानदार है, हम इसे सीधे सीधे खारिज करते हैं।’’

 

राहुल के करीबी समझे जाने वाले एक दूसरे कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल को ‘‘आप जितना सोचते हैं’’ उससे जल्दी पदोन्नति दी जाएगी। कांग्रेस नेता ने नाम गुप्त रखने के शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिवालय में भी जल्द ही फेरबदल हो सकता है।

 

इससे पहले इस महीने पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा था कि कांग्रेस राहुल के इस साल पार्टी प्रमुख का पद संभालने की उम्मीद कर रही है। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हर चुनाव के अपने मुद्दे होते हैं। हम किसी एक व्यक्ति (तरूण गोगोई या ओमन चांडी) के लिहाज से राज्य चुनावों को नहीं देखते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन कारणों का विश्लेषण करेंगे जहां हमें बेहतर करने की जरूरत है। हम एक सौहार्दपूर्ण माहौल में इस पर चर्चा करेंगे। हम इस अनुचित सुझाव को पूरी तरह खारिज करते हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा