राहुल का सरकार पर हमला, कहा- MSME को वित्तीय सहयोग नहीं दिया जाना अपराध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2020

नयी दिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र की एक तिहाई इकाइयों के बंद होने के कगार पर पहुंचने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि संकट के समय सरकार की तरफ से इन्हें वित्तीय मदद नहीं देना अपराध है। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘एमएसएमई इकाइयां देश में 11 करोड़ लागों को रोजगार दे रही हैं। इनमें एक तिहाही स्थायी रूप से बंद हो रही हैं। इन्हें भारत सकार की तरफ से नकद सहयोग नहीं दिया जाना ‘‘अपराध’’ है। कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक ‘ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन’ (एआईएमओ) के सर्वेक्षण में सामने आया है कि देश के एक तिहाई एमएसएमई इकाइयां बंद होने की कगार पर हैं।’ खबर में कहा गया है कि यह सर्वेक्षण एमएसएमई, स्व-रोजगार, कॉरपोरेट सीईओ और कर्मचारियों से प्राप्त कुल 46,525 जवाबों पर आधारित है। सर्वेक्षण 24 मई से 30 मई के बीच ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया था।

प्रमुख खबरें

भगदड़ में मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस के समक्ष पेश हुए

बीजीटी ट्रॉफी देने के लिये बॉर्डर के साथ बुलाये नहीं जाने पर नाराज गावस्कर

2025 में देवगुरु बृहस्पति 2 बार करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों को होगा लाभ

दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के संचालन में देरी