ट्रम्प के बहाने राहुल का मोदी पर हमला, कहा- राष्ट्र को जवाब दें PM

By अंकित सिंह | Jul 23, 2019

कश्मीर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान के बाद देश की सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्ष जहां सत्ता पक्ष पर हमलावर हो गई है वहीं सरकार ने इसे खारिज किया है। अब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। राहुल ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प का कहना है कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को कहा है। अगर सही है, तो पीएम मोदी ने भारत के हितों और 1972 के शिमला समझौते को धोखा दिया है। कमजोर विदेश मंत्रालय के इनकार से काम नहीं चलेगा, बल्कि पीएम को राष्ट्र को जवाब देना चाहिए। 

 

बता हें कि  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है और पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों का समाधान सिर्फ ‘‘द्विपक्षीय’’ तरीके से ही किया जाएगा। लोकसभा में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सदन में इस विषय पर स्पष्टीकरण देने की मांग की। विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर शोर शराबा किया। विदेश मंत्री के जवाब के समय कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, द्रमुक, बसपा और वामदलों आदि के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। 

 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा