लोकसभा में राहुल गांधी ने आडवाणी के पास जाकर बातचीत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2017

गोरक्षकों समेक कुछ अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज सुबह स्थगित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बीच कुछ देर बातचीत हुई। आज सुबह सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिये स्थगित होने के बाद साढ़े ग्यारह बजे बैठक शुरू होने से कुछ देर पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्ता पक्ष के सीट की ओर गए और अगली कतार में बैठे आडवाणी से कुछ देर बात की।

 

वे झुककर बात करते रहे लेकिन आडवाणी के बगल में नहीं बैठे। आडवाणी से कुछ देर बात करने के बाद राहुल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से भी बात करते देखे गए। इसके बाद कांग्रेस नेता अपनी मां एवं पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास गए और उनसे बात की। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इनके बीच क्या बात हुई।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी