आकाशवाणी, भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख विश्वास केलकर ने लोक प्रसारक के रूप में रेडियो की भूमिका पर प्रकाश डाला। आकाशवाणी समाचार भोपाल के पूर्व संवाददाता और आरओबी, भोपाल के सहायक निदेशक शारिक नूर ने खबरों की दुनिया में रेडियो की विश्वसनीयता के बारे में बात की। माय एफएम के कार्यक्रम प्रमुख विकास अवस्थी ने कहा कि रेडियो आपका दोस्त बनकर आपके साथ चलता है और आपकी सकारात्मकता को बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाता है। बिग एफएम की रेडियो जॉकी अनादि ने कहा कि रेडियो साधारण और बहुत ही आसान माध्यम है। रेडियो की सबसे अच्छी बात यह है कि यह हमें कानों से देखना सिखाता है। हम काम करते हुए भी रेडियो से जुड़ सकते हैं।सेमिनार में कम्युनिटी रेडियो को समर्पित शोध पत्रिका ‘समागम’ के फरवरी अंक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन पीआईबी, भोपाल के निदेशक अखिल नामदेव ने किया। कार्यक्रम का पीआईबी, भोपाल के यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबकु पर सीधा प्रसारण किया गया।