न्यूयार्क। अमेरिका में फॉक्स न्यूज चैनल के खिलाफ नस्ली भेदभाव का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दायर किया गया है। यह मुकदमा राज्य के सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को दायर किया गया। जिस विस्तृत याचिका के आधार पर यह मुकदमा दायर किया गया उसमें फॉक्स चैनल के आठ पूर्व एवं वर्तमान कर्मचारियों को फॉक्स चैनल के तीन पूर्व कामगारों से जुड़े उस मामले में शामिल किया गया जिसमें चैनल के वित्तीय कार्यपालक पर आरोप लगाए गए थे।
इस मुकदमे में फॉक्स चैनल की मुख्य वकील डियाने ब्रांडी को भी शामिल किया गया। फॉक्स न्यूज ने इन आरोपों का खंडन किया और इन्हें ‘‘झूठे’’ बताया है। चैनल के अनुसार, ब्रांडी ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। मूल रूप से यह मुकदमा मार्च के अंत में दो अश्वेत महिलाओं द्वारा दायर किया गया था और मंगलवार को यह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। यह दोनों महिलायें फॉक्स चैनल के पे-रोल विभाग में काम करती थीं और तीसरी महिला बाद में इनसे जुड़ी थी। कामगारों का आरोप है कि उनकी शिकायत जुडिथ स्लेटर की कार्रवाई के बारे में है जिस पर कोई कदम नहीं उठाया गया। स्टेलर पर अपीलकर्ताओं से नस्ली भेदभाव करने का आरोप है। स्लेटर की वकील ने आरोप को झूठा बताया है।