वजन कम करना चाहते हैं तो आज ही छोड़ दें यह आदतें

By मिताली जैन | Mar 03, 2020

आज के समय में मोटापा एक महामारी बनती जा रही है। अमूमन लोग शुरूआत में बढ़ते वजन की ओर ध्यान नहीं देते, लेकिन जब उनकी कमर का घेरा बढ़ जाता है, तब वह वजन कम करने के लिए तरह−तरह के उपाय अपनाने लगते हैं। वैसे वजन कम करना इतना भी मुश्किल नहीं है, बस जरूरत है कि आपका तरीका सही हो। अक्सर लोगों में कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जो उनके वजन कम करने की राह में रोड़ा बनती हैं। इसलिए आपको इन आदतों से आज ही किनारा कर लेना चाहिए। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में−

इसे भी पढ़ें: लो ब्लड शुगर लेवल का कुछ इस तरह संकेत देता है आपका शरीर

सुनी−सुनाई बातें

जब लोग वजन कम करने की ठानते हैं तो उनकी सबसे पहली गलती यह होती है कि वह किसी भी व्यक्ति की बात पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं। अगर कोई कहता है कि ऐसा करने से या फिर वैसा करने से वजन कम होता है, तो वह आंख मूंदकर उस पर विश्वास कर लेते हैं। ऐसे में सुनी−सुनाई बातें उनकी सेहत को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाती हैं। इसलिए अगर आपको किसी को फॉलो करना ही है तो किसी अच्छे डायटीशियन या प्रशिक्षित फिटनेस टेनर की ही सलाह को ही फॉलो करें।


बिना सोचे समझे डाइटिंग

जब वजन कम करने की बात हो तो सबसे पहला ध्यान खाने की थाली पर ही जाता है। अमूमन कुछ लोग जल्दी वजन कम करने के चक्कर में खुद से ही डाइटिंग शुरू कर देते हैं। इससे उनका वजन कम नहीं होता, बल्कि शरीर में कमजोरी आने लगती है। इसलिए डाइटिंग करने की जगह पौष्टिक आहार पर ध्यान दें। खुद से डाइटिंग करने की आदत छोड़ दें। यह आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

इसे भी पढ़ें: शरीर पर जादू की तरह काम करता है अदरक का पानी, जानिए आप भी

खाने का तरीका

आपके खाना खाने के तरीके का भी आपकी सेहत पर गहरा प्रभाव पड़ता है। कुछ लोग टीवी के सामने बैठकर खाना खाते हैं तो कुछ लोग लेट नाइट भोजन करते हैं और खाना खाते ही सो जाते हैं। वहीं कुछ लोग सोचते हैं कि रात को खाना ना खाने से उनका वजन कम होगा। इस तरह की बैड ईटिंग हैबिट उनके वजन को कम नहीं होने देतीं।


स्नैक स्टोरेज

आप चाहे माने या ना माने, लेकिन आप अपनी किचन में जो चीज स्टोर करते हैं, उनका ही अधिक सेवन करते हैं। इसलिए अगर आपने वजन कम करने की ठानी है तो आप किचन में स्नैक्स को स्टोर करने की आदत को आज ही छोड़ दें।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को निशाना बनाने में सक्षम अपनी नयी लंबी दूरी की मिसाइल का दावा किया

Air Pollution बढ़ने पर BJP ने साधा AAP पर निशाना, बताया दिल्ली सरकार की विफलता

हिंदू अमेरिकी समूहों ने हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के वादे के लिए Trump की प्रशंसा की

Mahindra ने अक्टूबर में 96,648 इकाइयों की बिक्री के साथ अभी तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की