By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2023
उत्तर कोरिया के नवीनतम मिसाइल प्रक्षेपण दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खिलाफ परमाणु शक्ति का उपयोग करने की देश की घोषित क्षमता का प्रदर्शन हैं। उत्तर कोरिया का दावा है कि उसके परमाणु बल शत्रुओं को तबाह करने में सक्षम हैं। हालांकि, अनेक विदेशी विशेषज्ञ उत्तर कोरिया के दावे को दुष्प्रचार बताते हैं। उनका कहना है कि यह देश अमेरिका या उसके सहयोगी देशों पर किसी परमाणु हथियार से हमला करने में भी सक्षम नहीं है।
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि उत्तर कोरिया के पास परमाणु बम हैं और उसके पास ऐसी मिसाइल हैं जो अमेरिका, दक्षिण कोरिया तथा जापान को निशाना बना सकती हैं। लेकिन, यह साफ नहीं है कि क्या उत्तर कोरिया ने बम और मिसाइलों को मिलाकर इस्तेमाल करने की तकनीक में महारत हासिल कर ली है या नहीं। इस तरह के भी प्रश्न हैं कि क्या उत्तर कोरिया ने आयुधों को उच्च तापमान, उच्च दबाव वाले पर्यावरण से बचाने की प्रौद्योगिकी हासिल की है या नहीं।
पिछले सप्ताह जारी एक दक्षिण कोरियाई रक्षा दस्तावेज में कहा गया है कि यह अभी साफ नहीं है कि मिसाइल पृथ्वी के पर्यावरण में दोबारा आने पर बची रह सकती हैं या नहीं। उत्तर कोरिया ने प्रदर्शित किया है कि उसके पास अमेरिकी महाद्वीप में अंदर तक पहुंचने वाली मिसाइल हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि ये मिसाइल ऊपर जाने के बाद नीचे आते हुए पृथ्वी के पर्यावरण में दोबारा आकर बची रह सकती हैं या नहीं।