बाजवा ने पाकिस्तान में ड्रोन हमलों के लिए अमेरिका की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2017

पेशावर। पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उत्तरपश्चिमी ओराकजई एजेंसी में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर सीआईए के ड्रोन हमलों की आलोचना की और कहा कि अमेरिका द्वारा 'एकतरफा' कार्रवाई 'निर्थक' है। उन्होंने पेशावर कोर मुख्यालय के दौरे के समय कहा, 'अगर कार्रवाई लायक खुफिया जानकारी साझा की जाए तो पाकिस्तान सेना असरदार कदम उठाने में सक्षम है।' सेना की मीडिया शाखा 'इंटर सवर्सिेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने बाजवा के हवाले से कहा, 'ड्रोन हमले आदि जैसी एकतरफा कार्रवाई निर्थक एवं पाकिस्तान द्वारा बुद्धिमानी से किये जा रहे सहयोग और साझा की जा रही खुफिया जानकारी की भावना के खिलाफ है।' 

 

मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि मंगलवार को एक अमेरिकी ड्रोन ने उत्तरी एवं दक्षिणी वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्रों की सीमाओं के करीब ओराकजई एजेंसी में एक परिसर पर दो मिसाइलें दागीं जिसमें हक्कानी नेटवर्क के अबूबकर सहित दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये। बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान को अच्छा पड़ोसी मानता है और आतंकवादी दोनों देशों के दुश्मन हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी