इसके अलावा शेष नौ जिला चिकित्सालयों देवास, धार, मंडला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी और भिण्ड में संयंत्र स्थापना के लिए एयर ऑक्स कम्पनी संयंत्र का कार्य आदेश दिनांक से एक माह में पूर्ण किए जाएगे। अनुबंध के अनुसार संयंत्र के मेन्टीनेस की तीन वर्ष की गारण्टी निर्माण कम्पनी की होगी। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा जिलों में ऑक्सीजन आपूर्ति तथा अस्थाई कोविड केयर सेंटर तैयार करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण को सौंपी गई है। विभाग द्वारा इन केन्द्रों पर 10 हजार बिस्तर की व्यवस्था की गई है।