बेटी के स्वर्णिम इतिहास रचने पर बोले माता-पिता, पीवी सिंधु बेसब्री से कर रही थी इसका इंतजार

By अनुराग गुप्ता | Aug 08, 2022

बर्मिंघम। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्णिम इतिहास रचा है। उन्होंने महिला एकल में कनाडा की मिशेल ली को पटकनी दे दी है। आपको बता दें कि दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 13वें नंबर की खिलाड़ी मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में उनके खिलाफ मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। इसी के साथ ही पीवी सिंधु के माता-पिता काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दिए।

इसे भी पढ़ें: CWG 2022: साथियान ज्ञानशेखर ने टेबल टेनिस में जीता कांस्य पदक 

पिता पीवी रमना ने बेटी के गोल्ड मेडल जीतने को एक महान पल बताया। जबकि मां पी विजया ने कहा कि बेटी ने इसके लिए बहुत मेहनत की है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में पीवी रमना ने बेटी के स्वर्ण पदक जीतने पर कहा कि यह एक महान क्षण है। वह इसका बेसब्री से इंतजार कर रही थी और उसे यह मेडल चाहिए था। हमें खुशी है कि वह जीत गई है और उम्मीद है कि वह अगली श्रृंखला के लिए इस लय को जारी रखेगी।

पीवी सिंधु की मां पी विजया ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि सिंधु ने स्वर्ण पदक जीता। हमें अपने देश के लिए एक और पदक मिला है। उसने बहुत मेहनत की है।

इसे भी पढ़ें: CWG 2022: पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने किया कमाल, बैडमिंटन में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड 

स्टार खिलाड़ी का सपना हुआ साकार

पीवी सिंधु ने 2014 में कांस्य पदक जीता था जबकि मिशेल ली स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थीं। लेकिन इस बार पीवी सिंधु ने अपना हिसाब चुकता करते हुए स्वर्ण पदक जीता। जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। इसी के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला एकल में पीवी सिंधु पहली बार स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहीं और उनका स्वर्ण जीतने का सपना भी साकार हो गया।

प्रमुख खबरें

Bastar Journalist Killed | छत्तीसगढ़ के पत्रकार की हत्या में आया नया मोड़, मुख्य आरोपी की पहचान मुकेश चंद्राकर के चचेरे भाई के रूप में हुई

Kashmir में भारी बर्फबारी की चेतावनी, बारिश-तूफान का अलर्ट जारी

तमिलनाडु के स्कूल में सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत, 3 गिरफ्तार

Sonu Sood Secrets Diet Plan | सोनू सूद ने अपनी डाइट के राज खोले, कहा- मैं न तो शराब पीता हूँ और न ही चपाती खाता हूँ