कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु स्वदेश लौटीं, हवाई अड्डे पर हुआ जोरदार स्वागत

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2021

कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु स्वदेश लौटीं, हवाई अड्डे पर हुआ जोरदार स्वागत

नयी दिल्ली। ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू का मंगलवार को तोक्यो खेलों में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने के बाद देश लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू ने पांच साल पहले रियो ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था। तोक्यो से जब वह यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर पहुंची तो हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। वह बाहर निकलते सुरक्षाकर्मियों से घिरी हुई थी और उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया था।

इसे भी पढ़ें: बचपन में गरीबी का सामना करने से लेकर ओलंपिक का सपना पूरा करने तक; रानी रामपाल का सफर!

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के अधिकारियों ने इस स्टार भारतीय शटलर का स्वागत किया। सिंधु और उनके कोरियाई कोच पार्क ताए-संग को भी सिंघानिया ने हवाई अड्डे पर सम्मानित किया। सिंधू ने कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, निश्चित रूप से सभी ने मुझे बधाई दी है। मुझे समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए मैं बीएआई और सभी के प्रति आभार प्रकट करती हूं। यह एक रोमांचक दिन और खुशी का क्षण है।’’ रविवार को कांस्य पदक जीतकर सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी बनी थी। हैदराबाद की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में चीन की ही बिंग जिओ को हराया था।

प्रमुख खबरें

तनाव कम करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर, इस्लामाबाद की कार्रवाई का दृढ़ता से जवाब देंगे, भारत का स्टैंड

तनाव कम करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर, इस्लामाबाद की कार्रवाई का दृढ़ता से जवाब देंगे, भारत का स्टैंड

Delhi on Hingh Alert | पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के कारण दिल्ली में हाई अलर्ट, सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान को दोहरी मार, सेना पर बड़ा हमला, BLA ने क्वेटा पर किया कब्जा

राजनाथ सिंह तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगे बैठक, 10:00 बजे विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस