नयी दिल्ली। रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू दो पायदान चढ़कर ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गई। सिंधू पिछले सप्ताह पांचवें स्थान पर खिसक गई थी। सिंगापुर ओपन सुपर सीरिज क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर उसने दो पायदान की छलांग लगाई। दो सप्ताह पहले वह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंची थी।
लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल एक पायदान चढकर आठवें स्थान पर पहुंच गई। पुरूष एकल में सिंगापुर ओपन उपविजेता किदाम्बी श्रीकांत और विजेता बी साइ प्रणीत दोनों आठ पायदान चढकर क्रमश: 21वें और 22वें स्थान पर हैं। अजय जयराम 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।