UP Lok Sabha Election 2024: विवादित पोस्टर लगाकर दी बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोरखपुर में दर्ज हुआ केस

By दिव्यांशी भदौरिया | Jun 08, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में सबसे खराब प्रर्दशन सत्ताधारी भाजपा का उत्तर प्रदेश में रहा है। 80 सीटों में से केवल 33 सीटें मिली, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 37 सीट मिली। इसी बीच गोरखपुर के शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर गुरुवार की भोर में विवादित होर्डिग लगा दिया गया। बता दें, एक राजनितिक दल के झंडा वाले बैकग्राउंड पर वाले होर्डिग पर दो छात्रनेताओं का नाम लिखा है। जब मामला संज्ञान में आया तो पुलिस ने सभी होर्डिग उतरवा दिया। कैंट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर

दरअसल, पैडलेगंज,छात्रसंघ चौराहा,असुरन चौराहे पर लगी होर्डिंग पर बड़े-बड़े अक्षरों में घंमड टूटने की बधाई लिखा हुआ था। सुबह इंटरनेट मीडिया पर यह होर्डिंग तेजी से प्रसारित हो गई। जिस पर लोग कमेंट भी कर रहे थे।

वहीं,  होर्डिग पर समाज सेवक यशवर्धन मिश्रा और विश्वविद्यालय छात्र नेता गौतम यादव का नाम लिखा है। जागरण के अनुसार, विनय पांडेय ने देर रात कैंट थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छात्रनेताओं ने जबरन विवादित वैनर पोस्टर लगा दिया जिससे जन मानस में रोष देखने को मिल रहा है।

इसके साथ ही, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों की तलाश चल रही है। वहीं, जिस युवक ने पोस्टर लगाया है उसकी तलाश चल रही है।

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस