‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा पार किया: निर्माता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2024

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और यह इस आंकड़े तक सबसे जल्दी पहुंचने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुपर हिट तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में आई थी और इसका सीक्वल ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं तथा इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला एवं मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।

फिल्म निर्माता कंपनी ‘ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘व्यावसायिक सिनेमा की नई परिभाषा। बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा गया। ‘पुष्पा-2 द रूल’ ने दुनिया भर में 1508 करोड़ रुपये कमाकर सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म का सम्मान हासिल किया।

प्रमुख खबरें

MCA अधिकारी ने किया खुलासा, पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर करने का कारण बताया

International Human Solidarity Day 2024: समर्थ लोग निर्बल लोगों को स्नेह-सहयोग दें

अगले साल के लिए अपनी उम्मीदों को कुछ कम करें शेयर बाजार निवेशक : HDFC Securities

एयरलाइन कंपनियों ने संशोधित ड्यूटी मानक लागू करने की समयसीमा बढ़ाने की मांग की