पुरी की गिरफ्तारी दुर्भावना से प्रेरित, देश की संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा: कमलनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2019

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने भांजे रतुल पूरी के व्यापार से अपना कोई संबंध नहीं बताते हुए मंगलवार को कहा कि पुरी की गिरफ्तारी दुर्भावना से प्रेरित है और देश की संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है।पुरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार देर रात धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर यहां मानस भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुरी की गिरफ्तारी के सवाल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘रतुल पुरी के व्यापार से मेरा कोई सम्बंध नहीं है..मेरा कोई संबंध कभी रहा भी नहीं है..पर ये जो गिरफ्तारी की गई है, मैं मानता हूं कि यह दुर्भावना से प्रेरित है..सब संस्थाओं का जिस तरह से राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है, वह दुःख की बात है।’’

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के यह कैबिनेट मंत्री लगाएंगे अपने कैबिन में महापुरूषों की जगह आईएएस-आईपीएस की फोटो

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है, अदालत इस पर सही फैसला करेंगी...यह सब जनता के सामने है। कभी चिदंबरम, कभी अहमद पटेल, कभी शिवसेना के नेताओं के, कभी उद्योगपतियो के पीछे.... यह देश कहां घसीटा जा रहा है..? मैं किसी बात की परवाह नहीं करता।’’दूसरी ओर, भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई ने कहा है कि ईडी द्वारा पुरी के खिलाफ की गई कार्रवाई जांच के आधार पर है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने बताया कि देश का धन लूटने में शामिल लोगों को किसी के संबंधी होने के बावजूद जांच से मुक्त नहीं होने दिया जाएगा। मालूम हो कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को ईडी ने 354 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत