सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर पहली बार पंजाब का कब्जा, अर्शदीप सिंह ने पलटी बाजी

By Kusum | Nov 07, 2023

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पंजाब ने बडौदा को हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की है। मंदीप सिंह की अगुवाई में पंजाब ने बड़ौदा को 20 रनों से मात दी। इससे पहले पंजाब चार बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन कभी टाइटल अपने नाम नहीं किया था। इस बार ये कसर भी पंजाब ने पूरी कर दी। 


इस मैच में दोनों टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया और कुल 426 रन बने। वहीं पंजाब की जीत के हीरो अनमोलप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह रहे। अनमोलप्रीत ने पहली पारी में शतक जड़कर 113 रन बनाए। वहीं अर्शदीप ने अपने 4 ओवर में मात्र 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप ने 19वें ओवर में मैच को पलट दिया। हालांकि, अनमोलप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।


पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनमोलप्रीत सिंह के शतक की बदौलत 224 का लक्ष्य दिया। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने वाली बड़ौदा ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि बड़ौदा की टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी। क्रुणाल पांड्या 45 तो विष्णु सोलंकी 7 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे थे। इस दौरान विष्णु ने 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बटोरे थे। 


आखिर में पंजाब के लिए संकटमोचन बनकर अर्शदीप सिंह आए। जिन्होंने 19वें ओवर में तीन विकेट झटकर बाजी ही पलट दी। इस ओवर में उन्होंने 2 वाइड समेत कुल चार रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। इसमें क्रुणाल पांड्या का विकेट भी शामिल था। 

प्रमुख खबरें

Health Tips: सर्दियों का सुपरफूड बाजरा है विटामिन और मिनरल्स का खजाना, रोजाना खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे

बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी मत करना ये मॉड इस्तेमाल, जानें पूरी जानकारी

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद