By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2025
श्री हरगोबिंदपुर नगर परिषद अध्यक्ष नवदीप सिंह पन्नू के वाहन पर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने टांडा-श्री हरगोबिंदपुर मार्ग पर गोलीबारी की, जिसमें वे (पन्नू) बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंगलवार देर रात हुए इस हमले में पन्नू का चालक भी सुरक्षित है। पुलिस ने बताया कि पन्नू टांडा से श्री हरगोबिंदपुर की ओर जा रहे थे तभी हमलावरों ने उनपर कई गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि वाहन पर पांच गोलियां लगीं।
टांडा थाना प्रभारी निरीक्षक गुरविंदरजीत सिंह ने बताया कि घटना टांडा-श्री हरगोबिंदपुर रोड पर अंतर जिला जांच चौकी से लगभग 750 मीटर पहले हुई। पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत सिंह बहिया ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।