पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई चार किलोग्राम हेरोइन जब्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2023

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने दो दिन पहले सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने के मामले में चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कोयंबटूर की सात ऐतिहासिक झीलों को पुनर्जीवित किया गया

पुलिस ने बताया कि जालंधर के मेहतपुर निवासी शिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से छह किलोग्राम हेरोइन और 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। इसने कहा कि शनिवार की इस बरामदगी के साथ ही, मामले में हेरोइन की कुल बरामदगी 10 किलोग्राम तक पहुंच गई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘‘एक गिरोह का भंडाफोड़ के बाद सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी करने के मामले में अतिरिक्त चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।

प्रमुख खबरें

सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम

छात्र राजनीति से उभरे Shoaib Iqbal फिलहाल संभाल रहे हैं Matia Mahal की सत्ता, 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का दामन

क्या राहुल गांधी भी ब्रिटिश नागरिक हैं? कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार