बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब पुलिस ने UP पुलिस को सौंपा, अब बांदा जेल होगा नया पता

By अनुराग गुप्ता | Apr 06, 2021

चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हे बांदा जेल में शिफ्ट करेगी। बता दें कि मुख्तार अंसारी को पंजाब की रूपनगर जेल से एम्बुलेंस में लाया गया। इस दौरान अंसारी की एम्बुलेंस के साथ सुरक्षाकर्मियों का पूरा काफिला मौजूद  रहा। 

इसे भी पढ़ें: कब किया जाएगा मुख्तार अंसारी को UP के हवाले? पंजाब सरकार ने पत्र लिखकर कही ये बात 

गौरतलब है कि पंजाब के गृह विभाग ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर आठ अप्रैल या उससे पहले अंसारी को रूपनगर जेल से हिरासत में लेने के लिए कहा था। विभाग ने 26 मार्च के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को पत्र लिखा था। उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में पंजाब सरकार को अंसारी को दो सप्ताह के भीतर रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में भेजने का निर्देश दिया था। 

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम