पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, चार किलो हेरोइन के साथ चार धरे गये

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2025

पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, चार किलो हेरोइन के साथ चार धरे गये

पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि इस सिलसिले में अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) में एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक खुफिया सूचना पर आधारित अभियान में अमृतसर की खुफिया शाखा ने एक मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की।’’

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यादव ने कहा कि इससे जुड़ी कड़ियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और अनिकेत को अमृतसर के छेहरटा में नारायणगढ़ सरकारी अस्पताल क्षेत्र के पास गिरफ्तार किया गया। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने तथा राज्य में शांति एवं सद्भाव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।

प्रमुख खबरें

Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी का कहर जारी, रात में भी पारा 27 डिग्री से अधिक

Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी का कहर जारी, रात में भी पारा 27 डिग्री से अधिक

Shah Rukh Khan इस साल फैशन डिजाइनर Sabyasachi के साथ Met Gala 2025 में डेब्यू करेंगे

भारत के साथ युद्ध न हो...PM शहबाज को भाई नवाज ने दी खास नसीहत

Bihar: RJD के कैंडल मार्च में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, BJP बोली- ये दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक