पंजाब पुलिस ने LeT के एक और आतंकवादी को किया गिरफ्तार, कश्मीर भागने का कर रहा था प्रयास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2020

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने कश्मीर भागने का प्रयास कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले ही बृहस्पतिवार को पुलिस ने उसके दो अन्य आतंकी साथियों आमिर हुसैन और वसीम हसन वानी को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे घाटी में आतंकी हमले के लिए हथियारों को तस्करी कर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि तीसरे संदिग्ध की पहचान जावेद अहमद भट (29) के रूप में हुई है और वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने LeT के दो आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा, AK-47 और हथगोले हुए बरामद 

उन्होंने कहा कि पठानकोट पुलिस ने भट का पीछा कर उसे ट्रक समेत अमृतसर-जम्मू राजमार्ग के ढोबरा पुल पर दबोच लिया। अपने साथियों की गिरफ्तारी की भनक लगने पर वह घाटी फरार होने की फिराक में था। गिरफ्त में आए तीनों आतंकी एक ही गांव के रहने वाले हैं और पिछले दो-तीन साल से ट्रांसपोर्ट का धंधा कर रहे थे। वे दिल्ली, अमृतसर और जालंधर आते-जाते रहते थे। पुलिस महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि शुरुआती पूछताछ में जावेद ने बताया कि वह अपने दो आतंकी साथियों आमिर और वसीम के साथ फल-सब्जी लेने की आड़ में कश्मीर से अमृतसर हथियारों की खेप लेने आया था। 

इसे भी पढ़ें: देश में एक दिन में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 11458 नए मामले, कुल मामलों की संख्या तीन लाख के पार 

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को आमिर और वसीम को हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 10 हथगोले, दो मैगजीन के साथ एक एके-47 राइफल और 60 कारतूस बरामद किए गए थे। बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों के पंजाब और जम्मू-कश्मीर के उनके साथियों और संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत