पंजाब सरकार ने पराली जलाने पर रोक के लिए सीआरएम मशीन को लेकर मंजूरी पत्र जारी किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2024

पंजाब सरकार ने किसानों को पराली के प्रबंधन में मदद के लिए 11,052 फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीन खरीदने को लेकर मंजूरी पत्र जारी किए हैं। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

खुड्डियां ने यह भी कहा कि राज्य में अब तक किसानों द्वारा 5,534 सीआरएम मशीन खरीदी जा चुकी हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि इनमें से 4,640 मशीन किसानों द्वारा निजी रूप से, 745 पंजीकृत किसान समूहों द्वारा, 119 सहकारी समितियों द्वारा और 30 किसान उत्पादक संगठनों द्वारा खरीदी गई हैं।

उन्होंने कहा कि सीआरएम मशीन में सबसे ज्यादा सुपर सीडर मशीन की मांग है। इस उपकरण के लिए 4,945 स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि विभाग को खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनरी के लिए सब्सिडी मांगने वाले किसानों, सहकारी समितियों और पंचायतों से 21,830 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की है। मंत्री ने जुलाई में कहा था कि धान की कटाई के मौसम 2024-25 के दौरान किसानों को सब्सिडी पर सीआरएम मशीन उपलब्ध कराई जाएंगी।

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अक्टूबर और नवंबर में वायु प्रदूषण के स्तर में खतरनाक वृद्धि के पीछे पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने को एक कारण माना जाता है।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुभमन गिल की होगी अग्निपरीक्षा, एशिया के बाहर आंकड़े निराशाजनक

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर

झारखंड में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

Akbaruddin Owaisi Vs Allu Arjun | अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा- भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा- अब फिल्म हिट होगी | Sandhya Theatre Stamped