पंजाब चुनाव..कांग्रेस टिकट के लिए मैदान में उतरा पूर्व नौकरशाह कशिश मित्तल

By विजयेन्दर शर्मा | Jan 11, 2022

चंडीगढ। पंजाब में इन दिनों राजनीतिक दलों ने इन दिनों अपना प्रचार अभियान जहां तेज किया है। वहीं चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद पार्टी के टिकट के चाहवान अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिये जुटे हैं।   इसी कड़ी में बरनाला  में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेताओं की बढ़ती फेहरिस्त दिलचस्प हो गई है। जिससे परंपरागत तौर पर राजनीति करने वाले नेताओं की सांस फूलने लगी हैं। इस बार यहां से पूर्व प्रशासनिक अफसर ने भी ताल ठोंकी है। 

 

हालांकि बरनाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के लिए दो दावेदारों पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों और युवा नेता व ट्रांसपोर्टर काला सिंह ढिल्लों के नाम सामने आ रहे थे। लेकिन अब उनके समेत कुल 11 ने पार्टी की हाईकमान के पास आवेदन किया है जिनमें एक पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल है। आईएएस अधिकारी अपनी नौकरी छोडकर राजनीति में भविष्य बनाने का मन बना चुके नौजवान कशिश मित्तल ने इलाके के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

 

इसे भी पढ़ें: अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को मिली जमानत

 

गौरतलब है कि बरनाला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने समय-समय पर प्रत्याशियों को सबक सिखाया है। यदि कोई नेता शहर का विकास नहीं करता है तो उसे घर भी बिठाया है। केवल सिंह ढिल्लों को जिन वोटरों ने दो बार चुनाव में जीत दी तो दो बार उन्हें हार का भी सामना करना पडा। लेकिन इसके बावजूद इस बार भी केवल सिंह ढिल्लों टिकट पाने के लिए कतार में है। वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रमुख ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह काला ढिल्लों और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष, बरनाला नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व अग्रवाल कल्याण बोर्ड पंजाब के निदेशक महेश कुमार लोटा, कांग्रेसी तक पाने के लिए केवल सिंह ढिल्लों के मुख्य प्रतिद्वंदी हैं। वहीं, आठ ओर टिकट के तलबगार नेताओं में हरदीप कुमार गोयल, पूर्व विधायक स्वर्गीय कुलदीप सिंह भट्टल का लड़का गुरवीर सिंह भट्टल, गुरकीमत सिंह सिद्धू, स्वर्गीय संपूर्ण सिंह धौला का लड़का जगजीत सिंह धौला, पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश नेत्री सुखजीत कौर सुखी, वरिष्ठ नेता रमेश भूटारा व पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं।  पूर्व नौकरशाह काशिश मित्तल ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं --मुख्यमंत्री मनोहर लाल

 

गौरतलब है कि गत सप्ताह में जिला के अंदर दो नेताओं के आमंत्रण पर नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे थे। माना जा रहा है कि सिद्धू ने काला और केवल सिंह ढिल्लों दोनों को टिकट देने की घोषणा की है। जिससे असमंजस भी पैदा हो गया, कि टिकट तो केवल एक को ही दी जानी है, आखिर वह किसे मिलेगी। बीते सप्ताह बरनाला की दाना मंडी में  राजनीतिक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने डंके की चोट पर कहा था कि बरनाला की जनता केवल सिंह ढिल्लों को ही विधायक बनाए, मंत्री मै बनाऊंगा। जबकि सूत्र बताते हैं नवजोत सिंह सिद्धू ने रैली खत्म होने के बाद कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को फोन किया और कहा, ’’आप मेरी पगड़ी के लिए लड़ रहे हैं. सिद्धू आपके साथ खड़े हैं.’’। अब देखना यह है कि कांग्रेस के टिकटों की लिस्ट जारी होने के बाद नवजोत सिद्धू किसका पक्ष लेंगे।

 

लेकिन इसमें दिलचस्प मोड उस समय आ गया। जब इस दौड में पूर्व नौकरशाह कशिश मिततल भी कूद पडे। बरनाला से ही संबंधित युवा पूर्व आईएएस अधिकारी कशिश मित्तल ने कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किया हैं। 2011 बैच के  अधिकारी कशिश मित्तल पूर्व आईजी जगदीश मित्तल के बेटे हैं। विभिन्न पदों के अलावा, वह डीसी अरुणाचल प्रदेश रहे, केंद्रीय विदेश मंत्रालय में एक वरिष्ठ अधिकारी पद पर रहे और भारत के नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री भी सेवाएं निभा चुके हैं। कशिश ने नीति आयोग के वरिष्ठ पद को 6 सितंबर, 2019 को ठोकर मारी थी। प्रश्न है आखिर किस आत्मविश्वास से नौकरी को ठुकरा कर राजनीति में लौट आया कशिश। यह सवाल राजनीतिक क्षेत्र के लोगों के लिए एक रहस्य है। लेकिन उनके आने से राजनीति दिलचस्प हो गई है।


प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?