पंजाब के सीएम चन्नी ने शत्रु नाशिनी देवी बगलामुखी में हवन यज्ञ में भाग लिया

By विजयेन्दर शर्मा | Feb 04, 2022

धर्मशाला। पंजाब की राजनैतिक गहमागहमी से दूर हिमाचल की शांत वादियों में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जिला कांगडा के बगलामुखी मंदिर में अपने परिवार सहित दर्शन कर पूजा अर्चना की।  सीएम बनने के बाद यह उनका तीसरा दौरा रहा। 

 

प्ंजाब में पंजाब में इन दिनों राजनेता अपने चुनावों में जीत के लिये हर कोशिश में जुटे  है। जिसमें भगवान का भी एक सहारा है। दो दिन पहले जहां पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू वैष्णों देवी के दरबार पहुंचे थे आज सीएम चन्नी शत्रु नाशिनी देवी बगलामुखी के दरबार में हाजिरी लगाने आये थे।  

 

इसे भी पढ़ें: टीचर को छात्रा की पिटाई मंहगी पडी , अदालत ने एक लाख रूप्ये जुर्माना लगाया

 

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम चन्नी ने बीती रात  कांगडा जिला के धर्मशाला चिंतपुर्ण सडक मार्ग पर स्थित बनखंडी में बगलामुखी मंदिर में पहुंचे और दरबार में पूजा अर्चना की और पंजाब राज्य की सुख समृद्धि और भलाई के लिए हवन यज्ञ किया। यह हवन तांत्रोक्त विधि से मध्य रात्रि 12ः00 बजे से लेकर करीब 1ः30 बजे तक किया गया। बीती रात चुनावी प्रचार को बीच में विराम देकर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी अचानक बगलामुखी मंदिर पहुंचे, मध्य रात्रि 12ः00 बजे से लेकर रात करीब 2 बजे तक यहां पूजा-पाठ और हवन यज्ञ करने के उपरांत वापिस पंजाब चले गए। पंजाब के मुख्यमंत्री का यह निजी दौरा था और वह यहां परिवार सहित आए थे । इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी सवाल का जवाब नही दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लोक सभा में लड़ी गरीबों के गृह निर्माण की लड़ाई

 

बताया जा रहा है कि चन्नी बीते लगभग 20 वर्षों से बगलामुखी मंदिर आते रहते हैं हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद चन्नी बगलामुखी मंदिर में तीसरी बार पूजा अर्चना करने पहुंचे। बगलामुखी मंदिर में किए जाने वाले हवन यज्ञ मुख्य रूप से शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए किए जाते हैं। मुख्यमंत्री चन्नी को बगलामुखी मंदिर के पुजारी आचार्य दिनेश रतन शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ करवाया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए

 

आचार्य दिनेश शास्त्री ने बताया कि चरणजीत सिंह चन्नी अक्सर बगलामुखी मंदिर आते रहते हैं। आज उन्होंने महामाई के दरबार में सुख शांति की कामना की और पंजाब की भलाई के लिए हवन यज्ञ किया। उन्होंने माता रानी से प्रार्थना की कि जो पंजाब के लिए अच्छा हो वह करना और पंजाब की पंजाबियत जिंदा रहनी चाहिए यह उन्होंने हवन के दौरान बार-बार कहा। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका तीसरा दौरा है और इससे पहले से करीब 18-20 सालों से वह बगलामुखी मंदिर आते रहते हैं। आजकल गुप्त नवरात्रि चल रहे हैं और इसी उपलक्ष्य पर उन्होंने बीती रात यहां आकर हवन यज्ञ किया और उन्होंने हवन के दौरान यह संकल्प किया कि पंजाब के लोग सदा खुश रहने चाहिए।


प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज