By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जून में बजट सत्र के पहले अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे। नौ मंत्रियों के साथ 16 मार्च को पद की शपथ लेने वाले सिंह के मंत्रिमंडल में कुल 17 मंत्री हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जून में बजट सत्र के पहले हमारे यहां पूरा मंत्रिमंडल होगा जिसमें सारे मंत्री होंगे।’’
पंजाब मंत्रिमंडल में नये मंत्रियों को शामिल करने को लेकर अटकलें तेज हैं और पार्टी के भीतर काफी सरगर्मियां चल रही हैं। सिंह ने पार्टी के ‘एक व्यक्ति एक पद’ फार्मूले को ध्यान में रखते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी भी छोड़ने का फैसला किया है।