पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं --मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By विजयेन्दर शर्मा | Jan 05, 2022

चंडीगढ़।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के मसले पर बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली करने से रोकना निंदनीय है और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का रूट गोपनीय होता है लेकिन उसको डिस्कलोज किया गया यह राज्य सरकार और पुलिस का फेलियर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की विफलता के चलते पंजाब सरकार को  बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति से निवेदन करेंगे। 

 

हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कालेजों में पढऩे वाली लड़कियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू करने की योजना के तहत डाटा एकत्रित कर लिया गया है, अब प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में आगे कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: थाने में केस लंबित होने पर एसएचओ, सब इंस्पेक्टर और एएसआई सस्पेंड

 

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की जो लड़कियां गांव से शहर के सरकारी कालेजों में दैनिक रूप से पढऩे जाती हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा फ्री-बस पास की सुविधा आरंभ की हुई है। ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल को उन लड़कियों का डाटा 3 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे जो लड़कियां उनके गांव से सरकारी कालेज तक फ्री-बस पास की सुविधा लेने की इच्छुक हैं। उन्होंने बताया कि अब उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों-कम-जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में आगे कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम