पंजाब कें कृषि विभाग ने धान की पराली के प्रबंधन को करीब 31,000 मशीनों की मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2021

चंडीगढ़। पंजाब के कृषि विभाग ने मंगलवार को कहा कि उसने धान की पराली के प्रबंधन के लिए किसानों, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और अन्य के लिए 31,970 कृषि-मशीनरी और उपकरण मंजूर किए हैं। निदेशक (कृषि), सुखदेव सिंह सिद्धू ने कहा कि विभाग ने पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, धान पुआल कटाई करने आदि जैसी 31,970 कृषि मशीनों की खरीद के लिए पैक्स, पंचायतों, ग्राहक भर्ती केंद्रों और व्यक्तिगत किसानों से प्राप्त आवेदनों को पहले ही मंजूरी दे दी है।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या: संतों ने बॉलीवुड कलाकारों द्वारा की जाने वाली रामलीला के आयोजन पर रोक की मांग उठायी

सिद्धू ने यहां एक बयान में कहा कि विभाग धान की कटाई के मौसम से पहले इन उपकरणों के वितरण के कार्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन जिलों में पराली जलाने पर रोक के लगाने के मकसद से, प्रवर्तन और नियामक उपायों को लागू करने के लिए एक विशेष कार्यबल तैनात करने के लिए भी हरसंभव प्रयास कर रही है।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: बुमराह से बचने का इस पूर्व दिग्गज के पास है उपाय, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ

चीनी सेना ने पेंटागन रिपोर्ट की निंदा की; कहा कि इसमें चीन के खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है

दिल्ली में विंटर वेकेशन का एलान, 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

मोहन भागवत के बयान पर नाराज हुए स्वामी रामभद्राचार्य, कहा- वह हमारे अनुशासक नहीं