अफवाह फैलाने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही, फेक न्यूज और अफवाहों से रहे सावधान

By दिनेश शुक्ल | May 23, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अफवाह फैलाने वालों पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए है। उन्होंने कोविड-19 और आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधिकारियों को मध्य प्रदेश में शांति और सद्भाव बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। डॉ. मिश्रा ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में चलने वाली फेक न्यूज और अफवाहों से सजग एवं सतर्क रहते हुए सावधानी बरते।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के रीवा कमिश्नर ने मास्क न लगाने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री पर लगाया जुर्माना

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों को फेक न्यूज और अफवाहों जैसी गलत जानकारी फैलाने वाले आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने को कहा है। वही शुक्रवार को भोपाल पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाते हुए ज़िले में लॉक डाउन अवधि दिनाँक 22 मार्च से 22 मई की शाम तक शासकीय आदेशों के उल्लंघन के कुल 5379 मामलें दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई। जबकि विगत 24 घण्टे में राजधानी भोपाल में कुल 106 मामलें किये दर्ज।


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा