विराट कोहली ने ठुकराया Puma का 300 करोड़ रुपये का ऑफर, यहां जानें कारण

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 11, 2025

विराट कोहली ने ठुकराया Puma का 300 करोड़ रुपये का ऑफर, यहां जानें कारण

विराट कोहली मौजूदा समय में आईपीएल 2025 खेल रहे हैं। वह आरसीबी टीम का अहम हिस्सा हैं। वहीं अब खबर है कि, विराट कोहली ने खेल उत्पाद कंपनी प्यूमा के साथ अपना करार खत्म कर दिया है। अब इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर एक और खबर आई है, इसमें बताया गया है कि कंपनी तो चाहती थी कि विराट कोहली उनके साथ आगे भी करार करे लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया। इसके पीछे का कारण भी सामने आया है। 

विराट कोहली अपने प्यूमा के साथ करार खत्म करने के कारण चर्चा में हैं। बता दें कि, कोहली 2017 से यानी 8 सालों से प्यूमा के साथ हैं और उस दौरान उन्होंने 110 करोड़ रुपये का करार किया था। अब नई खबर के अनुसार कंपनी ने विराट कोहली को अगले करार के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था लेकिन ये विराट कोहली ने ठुकरा दिया। 

 

प्यूमा ने अपने बयान में कोहली को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कंपनी ने उनके साथ बिताए समय को यादगार और अपने लिए फायदेमंद बताया। मीडिया रिपोर्ट्स में कंपनी के बयान के हवाले से कहा गया है कि, इस करार के दौरान हमने उनके साथ कई असाधारण अभियान शुरू किए, तो नए और बेहतरीन उत्पादों को बाजार में उतारा। 


वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली का कामकाज स्पोर्टिंग बियॉन्ड नाम की एक फर्म देखती है। रिपोर्ट के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोहली अब अन्य कंपनी एजिलिटास के साथ पार्टनरशिप करने जा रहे हैं। कोहली इसके को-फाउंडर भी हैं। कोहली अपने ब्रांड one8 commune को वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहते हैं। इसके साफ है कि विराट कोहली क्रिकेट के बाद अपने बिजनेस पर ज्यादा फोकस करेंगे, जिसकी प्लानिंग वह अभी से कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PoK से हटो वरना सब कुछ खो दोगे! गिड़गिड़ाने पर भी UN में नहीं हुआ कोई असर, दिखा दी पाकिस्तान को उसकी औकात

7 मई को होने वाले राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल में शामिल हो... कार्यकर्ताओं और नागरिकों से BJP की अपील

Mock Drill districts List: देश के 244 जिलों में होगी मॉक ड्रिल, यहां लिस्ट में देखें अपने शहर का नाम

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नेवी अफसर विनय नरवाल के परिवार से मिले राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा भी रहे मौजूद