मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म ''पुलीमुरुगन'' ऑस्कर की दौड़ में शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2017

भारत की ऑस्कर पुरस्कार संबंधी आस अभी बरकरार है क्योंकि मलयालम फिल्म 'पुलीमुरुगन' इसकी दौड़ में है। इससे पहले इस वर्ष हिन्दी फिल्म 'न्यूटन' आस्कर की दौड़ से बाहर हो चुकी है। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'पुलीमुरुगन' ऑरिजनल स्कोर और ऑरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित की गयी है। अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स ऐंड साइंसेज ने 141 स्कोर और 70 सॉन्ग की सूची हाल ही में जारी की है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का हिन्दी रीमेक भी बनेगा जिसमें मोहनलाल वाली भूमिका सलमान खान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 'पुलीमुरुगन' की कहानी मुरुगन नाम के शख्स की है जो बाघों से लड़ता है और उन्हें मारने में माहिर है। ऑस्कर के लिए फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 23 जनवरी को होगी और 4 मार्च को ऑस्कर पुरस्कार समारोह का आयोजन होगा। 

 

यह पहली ऐसी मलयाली फिल्म है जिसने 150 करोड़ रुपए का कारोबार किया और ऑस्कर के दरवाजे तक पहुँचने में कामयाब रही। रिपोर्टें हैं कि इंडीवुड की ओर से किये गये अथक प्रयासों के बाद ही यह फिल्म ऑस्कर में पहले चरण के नामांकन तक पहुँच सकी।

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा