जो रूट ने कहा- इंग्लैंड की जर्सी में पहली बार मैदान पर उतरना मेरे लिये गौरवशाली क्षण था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2021

चेन्नई।अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में लगे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस अवसर पर उस मैच की बात की जब वह पहली बार अपने देश की तरफ से खेलने के लिये उतरे थे और वह उनके लिये हमेशा गौरवशाली क्षण रहेगा। रूट ने 2012 की श्रृंखला में नागपुर में खेले गये चौथे टेस्ट मैच में पदार्पण किया और अब वह इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे और टीम की अगुवाई करेंगे।

इसे भी पढ़ें: टी10 लीग क्रिकेट में क्रिस गेल ने 22 गेंदों पर ठोके 84 रन, टीम अबुधाबी जीती

रूट ने गुरुवार को कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पहली बार इंग्लैंड की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना सबसे गौरवशाली क्षण था। ’’ उन्होंने कहा कि अपनी पहली श्रृंखला केविन पीटरसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज के साथ खेलना सपना सच होने जैसा था। वह किशोरावस्था से ही पीटरसन को अपना आदर्श मानते थे। रूट ने कहा, ‘‘मुझे याद है जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो केविन पीटरसन दूसरे छोर पर थे जिन्हें खेलते हुए देखकर मैं बड़ा हुआ था। मैं मुस्करा रहा था क्योंकि मेरा बचपन का सपना सच हो रहा था।

प्रमुख खबरें

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy